चित्रपट / एल्बम : सिंघम रिटर्न्स (2014)
संगीतकार : अंकित तिवारी
गीतकार : संदीप नाथ, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
गायक : अरिजीत सिंह
दर पे तेरे अाके, मैं खड़ा सिर झुका के  
कर दे करम, अपना धरम मैं निभाऊं 
ओ रहनुमा 
मेरी दुआ, है इल्तेजा 
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा 
सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा 
मेरी दुआ... 
हर पल दिल में है शोले जलते हुए 
खुदको बचाऊँ मैं कैसे पिघलते हुए 
ठहरे हुए मेरे कदम 
चल ना पाऊं ओ रहनुमा 
मेरी दुआ, है इल्तेजा 
सुन ले ज़रा...
कर लूं मैं पूरे ख़ुद से जो वादे मेरे 
अब तू दिखा दे राहें मैं सदके तेरे
दिल में मेरे कितने भरम 
क्या बताऊँ ओ रहनुमा 
मेरी दुआ, है इल्तेजा 
सुन ले ज़रा...
 
No comments:
Post a Comment