Sunday, 29 January 2017

# Aane Waala Pal /आने वाला पल


चित्रपट / एल्बम : गोलमाल (1979)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : गुलज़ार
गायक : किशोर कुमार

 आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में जिंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है

एक बार यूं मिली, मासूम सी कली
खिलते हुए कहाँ खुशपाश मैं चली
देखा तो यहीं है ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये... 

एक बार वक्त से, लम्हां गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली लम्हां कहीं नहीं
थोड़ा सा हंसा के, थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है
आने वाला पल...

No comments:

Post a Comment