Tuesday, 24 January 2017

# Chori-Chori Solah Shringar / चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार



चित्रपट / एल्बम : मनोरंजन (1974)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक एवं गायिका : आशा भोसले

चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार करुँगी
आज सारी रात इंतज़ार करुँगी
सोए हैं मेरे पिहरवा
चोरी-चोरी सोलह श्रृंगार...

लिपटे बदन से, शोले अगन के
तेरी लगन के, खेलो न मन से मेरे
कह दूँगी मैं ये सजन से
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
एक ये गिला सौ बार करुँगी
आज सारी रात...

नैनों के रस्ते, चुपके से आ के
सपनो में जा के, पायल बजा के छम से
रख दूँगी उनको जगा के
ना जी ना, हाँ हाँ जी हाँ
प्यार किया है मैंने, प्यार करुँगी
आज सारी रात...

No comments:

Post a Comment