Tuesday, 24 January 2017

# Mere Saiyyan Jee Se Aaj Maine Break Up /मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया / Mere Saiyyan Jee Se Aaj Maine Break Up (Ae Dil Hai Mushkil)


चित्रपट / एल्बम : ऐ दिल है मुश्किल (2016)
संगीतकार : प्रीतम चक्रबर्ती
गीतकार : अमिताभ भट्टाचार्य
गायक एवं गायिका : जोनिता गाँधी, अरिजीत सिंह, बादशाह, नकाश अज़ीज़

अंग्रेज़ी चिड़िया की खातिर
देसी दिल मेरा तोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया, उसे छोड़ दिया
उसकी काली करतूतों ने
उसका भांडा फोड़ दिया
मैंने छोड़ दिया, उसे छोड़ दिया

दिल पे पत्थर रख के मुँह पे मेकअप कर लिया
मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया
सुबह-सवेरे उठ के मैंने ये सब कर लियामेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया

हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
अरे हमको बिन बताये तूने ये कब कर लिया
ओह तेरे सैयां जी से काहे तूने ब्रेकअप कर लियातेरे सैयां जी से काहे...

कुछ दिन तो रोना-धोना बम्पर किया
और फिर डिलीट उसका नंबर किया
आँसू जो सूखे सीधा पार्लर गई
पार्लर में जा के शैम्पू जमकर किया
कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
अरे कॉलेज की सहेलियों से कैचप कर लिया
जिनको मिल ना पायी उनको व्हाट्सऐप कर दिया

मेरे सैयां जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया...

लुक बेबी, मुझे लगता है कि
जो भी तूने किया है वो वेरी-वेरी राईट है
भूतकाल को भूल जा अब तू
आने वाला फ्यूचर वेरी-वेरी ब्राइट है

मैं हूँ न बेबी साथ तेरे
पार्टी-शार्टी होनी पूरी नाईट है
माइंड न करना जो थोड़ा ज़्यादा बोल दूँ
क्यूंकि बंदा वेरी-वेरी टाइट है
उसे फोन मिला, और गाली दे
फोटो जला के कर दे राख
साले तेरी माँ की आँख

कल्टी हुआ जो सैयां स्टुपिड तेरा
जीवित हुआ है फिर से क्यूपिड तेरा
बासी रिलेशनशिप का लेबल हटा
दुनिया को तू है अवेलेबल बता
मेरे सोये अरमानों को वेकअप कर दिया
जो तेरे सैयां जी से, आहा
तूने ब्रेकअप कर लिया...

No comments:

Post a Comment