Sunday, 29 January 2017

# Musu Musu Haasi / मुसु मुसु हासी


चित्रपट / एल्बम : प्यार में कभी कभी (1999)
संगीतकार : विशाल शेखर
गीतकार : विशाल ददलानी
गायक : शान
 
मुसु मुसु हासी दीउ मलाई लाई, मुसु मुसु हासी दीउ 
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे, ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी
ग़म बाँट ले तू अपने, हमसे तू ले हँसी
हो गये अब हम तेरे, तू हो गयी अपनी
मुसू मुसू हासी...

जवां दिल की राहों में, जैसे खिलती है कली
तेरे होंठों पे बसी, ऐसी हलकी सी हँसी
फिर क्यों छुप रही हो दिल की बातें तो बताओ
गुमसुम सी ना रहो तुम, अब जाना मुस्कुराओ
मुसु मुसु हासी

माना हमसे हो गयी, इक छोटी सी ख़ता
हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको तुम सज़ा
तुम जो हँस पड़े तो, अब हम भी मुस्कुराये
आओ मिलके साथ गायें, दिल से दिल भी मिलायें
मुसु मुसु हासी..

No comments:

Post a Comment