Monday, 30 January 2017

# Saranga Teri Yaad Mein / सारंगा तेरी याद में


चित्रपट / एल्बम :सारंगा (1960)
संगीतकार : सरदार मलिक
गीतकार : भारत व्यास
गायक : मुकेश

सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन 
मधुर तुम्हारे मिलन बिना 
दिन कटते नहीं रैन, हो
सारंगा तेरी याद में...

वो अम्बुवा का झूलना, वो पीपल की छाँव
घूँघट में जब चाँद था, मेहंदी लगी थी पांव
आज उजड़ के रह गया, वो सपनों का गाँव
सारंगा तेरी याद में...

संग तुम्हारे दो घड़ी, बीत गये जो पल 
जल भरके मेरे नैन में, आज हुए ओझल
सुख लेके दुःख दे गयीं, दो अखियाँ चंचल
सारंगा तेरी याद में...

No comments:

Post a Comment