Sunday, 29 January 2017

# Teri Raahon Mein Khade / तेरी राहों में खड़े हैं



चित्रपट / एल्बम : छलिया (1960)
संगीतकार : कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार : कमर जलालाबादी
गायक : लता मंगेशकर

तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अंखियों के नूर, मेरे दिल के सुरूर
चाहे रहो दूर दूर, तुझे पाना हैं ज़रूर

बादल बरसे, दुनिया जाने
अँखियाँ बरसे कोई ना जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
राहों में खड़े हैं...

किस छलिये पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
ना वो अपना, ना वो पराया
राहों में खड़े हैं...

No comments:

Post a Comment