Thursday, 2 February 2017

# Duniya Mein Logon Ko /दुनिया में लोगों को



चित्रपट / एल्बम :अपना देश (1972)
संगीतकार :आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक एवं गायिका :आर.डी.बर्मन,आशा भोंसले

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है

नागिन सी मेरी चाल, रखना दिल का खयाल
मेरे दीवानों का, हो जाता है ये हाल
जागी मैं, सारी रैन
सारा जहां सो जाता है
आँखों ही, आँखों में...

कहती है ये नज़र, कब क्या हो क्या खबर
दुनिया में चंद लोग, होते हैं जादूगर
सुनिये जी, उनपे भी
जादू कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में...

पिंजरे में चलके आप, आ जाता है शिकार
क़ातिल पे भी कभी, आ जाता है यूँ प्यार
बातों ही, बातों में
होना है जो हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में लोगों को...

No comments:

Post a Comment