Thursday, 2 February 2017

# Humko Sirf Tumse Pyar Hai / हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है



चित्रपट / एल्बम :  बरसात (1995)
संगीतकार :नदीम-श्रवण
गीतकार : समीर
गायक एवं गायिका :  कुमार सानू, अलका याग्निक

हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
कह रही है दिल की बेखुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ़ तुमसे...

ढूंढते हैं हम तुमको दर-ब-दर
जाने कब कहाँ मिलोगे हमसे हमसफ़र
कैसी दूरियां, कैसा फ़ासला
हम यहाँ पे आए सुन के प्यार की सदा
अब ना तुमसे दूर होंगे हम
तुमपे दिल क्या जां निसार है
हमको सिर्फ़ तुमसे...

जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हां एक पल भी सोई ना नज़र
तुम निगाह में, तुम ख्याल में
हाल है बुरा हमारा ऐसे हाल में
यूं तो हमपे ना करो सितम
हमको तुमपे ऐतबार है
कह रही है दिल की...

No comments:

Post a Comment