Thursday, 2 February 2017

# I Am A Disco Dancer/ आई ऍम अ डिस्को डांसर

चित्रपट / एल्बम : डिस्को डांसर (1982)
संगीतकार :बप्पी लाहिरी
गीतकार : अनजान
गायक  : विजय बेनेडिक्ट

Will you sing with me?
Say D, Say I, Say S, C, O
Disco disco disco disco

I am a disco dancer
I am a disco dancer
I am a disco dancer
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer

दोस्तों मेरी ये ज़िन्दगी गीतों की अमानत है
मैं इसिलिये पैदा हुआ हूँ
ये लोग कहते हैं मैं तब भी गाता था
जब बोल पाता नहीं था
ये पांव मेरे तो तब भी थिरकते थे
जब चलना आता नहीं था
नगमों की मस्ती है मेरी जवानी में
है डांस मेरे लहू की रवानी में
यहाँ मेरी हार, यहाँ मेरी जीत, यहीं मेरे गीत
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer

D से क्या होता है?
डार्लिंग.. आहां
दीवाना... आहां
डिस्को... आहां
‘D’से होता है डांस
‘I’से होता है आइटम
‘S’से होता है सिंगर
‘C’से होता है कोरस
‘O’से ऑर्केस्ट्रा

Hello beautiful! What’s your name?
Nisha
तुम्हें मालूम जवानी क्या होती है?
नहीं मालूम
हा हा हा
जवानी एक लहर है, जवानी एक नशा है
जवानी जिसपे आये, वो ही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में, सदियों की मस्ती है
बिन्दास बागी जवानी
दिल प्यासे मिलते हैं, ऐसे जवानी में
जैसे मिले आग पानी
इस उम्र में क्यूँ ना मनमानी कर जाएं
मस्ती की राहों में हद से गुज़र जाएं 
हा हा हा
जहाँ मिले प्यार, वहीँ मेरे यार, हो जाएं निसार
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer
I am a disco dancer
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer

No comments:

Post a Comment