Thursday, 2 February 2017

# Likha Hai Teri Aankhon Mein /लिखा है तेरी आँखों में


 चित्रपट / एल्बम :तीन देवियाँ (1965)
संगीतकार : एस.डी.बर्मन
गीतकार :  मजरूह सुल्तानपुरी
गायक एवं गायिका : किशोर कुमार,लता मंगेशकर



लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना

जवाब था किसी तमन्ना का
लिखा तो है मगर अधूरा सा

कैसी न हो मेरी हर बात अधूरी
अभी हूँ आधा दिवाना
लिखा है तेरी आँखों में...

जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यूँ
ठहर गए मेरे सहारे क्यूँ
थोड़ा सा हसीनों का सहारा लेके चलना
है मेरी आदत रोज़ाना
लिखा है तेरी आँखों में...

यहाँ वहाँ फ़िज़ा में आवारा
अभी तलक़ ये दिल है बेचारा
दिल को तेरे तो हम खाक़ न समझे
तुझही को हमने पहचाना
लिखा है तेरी आँखों में...

No comments:

Post a Comment