Thursday, 2 February 2017

# O Meri Soni Meri Tamanna / ओ मेरी सोनी मेरी तमन्ना


चित्रपट / एल्बम : यादों की बारात (1973)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक एवं गायिका : किशोर कुमार,आशा भोंसले


ओ मेरी सोनी, मेरी तमन्ना, झूठ नहीं है मेरा प्यार 
दीवाने से हो गयी गलती, जाने दो यार
आई लव यू, आई लव यू 

आके मेरी आँखों में तुम देखो, इनमें हर एक जगह तुम्हारी है 
कहने को ये दिल है मेरा, लेकिन धड़कन ये सदा तुम्हारी है 
तुमपे चैन मेरा, तुमपे है मेरा करार 
आई लव यू
ओ मेरी सोनी तमन्ना...

तड़पती हूँ और तुम ना तड़पाओ, अच्छा बाबा चलो हम ही हारे
तुमने अगर दिल से मुझे चाहा, तुम्हीं तो हो सनम मुझे प्यारे 
मेरे करीब आओ जरा, सुन भी लो, दिल की पुकार 
आई लव यू
ओ मेरे सोनी तमन्ना...

No comments:

Post a Comment