Thursday, 2 February 2017

# Piya Tu Ab To Aaja / पिया तू अब तो आजा



चित्रपट / एल्बम :कारवाँ (1971)
संगीतकार :आर.डी.बर्मन
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक एवं गायिका : आर.डी.बर्मन,आशा भोंसले

पिया तू अब तो आजा
(मोनिका)
वो आ गया, देखो, देखो, वो आ गया
(मोनिका मोनिका)

पिया तू अब तो आजा
शोला सा मन दहके आ के बुझा जा
तन की ज्वाला ठंडी हो जाए
ऐसे गले लगा जा
मोनिका, माई डार्लिंग

प्यासे प्यासे इन मेरे लबों के लिये
तेरे होठों ने हज़ार वादे किये
भूलने वाले कोई जिये तो कैसे जिये
अरे हाँ अरे हाँ अरे हाँ हाँ
पिया तू अब तो...

मेरी हालत पे रहे जो तेरा करम
वो बात भी मुझको क़ुबूल है ओ सनम
जिसकी खातिर रुक लिये थे मेरे कदम
अरे हाँ अरे हाँ अरे हाँ हाँ
पिया तू अब तो...

No comments:

Post a Comment