Sunday, 29 January 2017

# Jab Hum Jawaan Honge / जब हम जवां होंगे



चित्रपट / एल्बम : बेताब (1983)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक एवं गायिका : शब्बीर कुमार & लता मंगेशकर

जब हम जवां होंगे, जाने कहाँ होंगे
लेकिन जहाँ होंगे, वहाँ फ़रियाद करेंगे
तुझे याद करेंगे

ये बचपन का प्यार अगर खो जाएगा
दिल कितना खाली खाली हो जाएगा
तेरे ख़यालों से इसे आबाद करेंगे
तुझे याद करेंगे...

ऐसे हँसती थी, वो ऐसे चलती थी
चाँद के जैसे छुपती और निकलती थी
सबसे तेरी बातें, तेरे बाद करेंगे
तुझे याद करेंगे...

तेरे शबनमी ख्वाबों की तस्वीरों से
तेरी रेशमी ज़ुल्फों की ज़ंजीरों से
कैसे हम अपने आप को आज़ाद करेंगे
तुझे याद करेंगे...

जहर जुदाई का पीना पड़ जाए तो
बिछड़ के भी हमको जीना पड़ जाए तो
सारी जवानी बस यूँ ही बरबाद करेंगे
तुझे याद करेंगे...

No comments:

Post a Comment