चित्रपट / एल्बम : कल आज और कल (1971)
संगीतकार : शंकर-जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
गायक : किशोर कुमार
भंवरे की गुंजन है मेरा दिल
कब से संभाले रखा है दिल
तेरे लिए, तेरे लिए
मुझे कब से थी प्यार की जुस्तजू
मेरी जिंदगानी में है तू ही तू
मैं आया हूँ दुनिया में तेरे लिए
मेरे दिल में झूमे तेरी आरज़ू
भंवरे की गुंजन...
गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इक़रार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है
भंवरे की गुंजन...
No comments:
Post a Comment