Sunday, 29 January 2017

# Kitaabein Bahut Si / किताबें बहुत सी



चित्रपट / एल्बम :बाज़ीगर (1993)
संगीतकार : अनु मलिक
गीतकार : रानी मलिक
गायक एवं गायिका :विनोद राठोड़, आशा भोंसले


किताबे बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने 
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है 
पढ़ा है मेरी जां, नज़र से पढ़ा है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है 

उमंगें लिखी है, जवानी लिखी है
तेरे दिल की सारी कहानी लिखी है
कहीं हाल-ए-दिल भी सुनाता है चेहरा
ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा
ये चेहरा हकीकत में इक आईना है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी...

अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है 
कहोगी भी कैसे मोहब्बत नहीं है
बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले 
दिखावे का एहद-ए-वफ़ा करने वाले 
दिखावा नहीं प्यार की इम्तहाँ है
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबे बहुत सी पढ़ी...

No comments:

Post a Comment