Monday, 16 January 2017

# Nainon Mein badara chhaae/नैनों में बदरा छाए



चित्रपट / एल्बम : मेरा साया (1966)
संगीतकार : मदन मोहन
गीतकार : राजा मेहंदी अली खान
गायिका : लता मंगेशकर


नैनों में बदरा छाए, बिजली सी चमके हाए
ऐसे में बालम मोहे, गरवा लगा ले

मदिरा में डूबी अखियाँ, चंचल है दोनों सखियाँ
छलती रहेगी तोहे, पलकों की प्यारी पखियाँ
शरमाके देंगी तोहे, मदिरा के प्याले
नैनों में बदरा छाए...

प्रेम दीवानी हूँ मैं, सपनों की रानी हूँ मैं
पिछले जनम से तेरी, प्रेम कहानी हूँ मैं
आ इस जनम में भी तू, अपना बना ले
नैनों में बदरा छाए...

No comments:

Post a Comment