चित्रपट / एल्बम : कुदरत (1981)
संगीतकार : आर. डी. बर्मन
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायिका : लता मंगेशकर
तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया
पिया पिया बोले मतवाला जिया
बाहों में छुपाके ये क्या किया, ओ रे पिया
पास बुला के, गले से लगा के
तूने  तो बदल डाली दुनिया
नए हैं नज़ारे, नए हैं इशारे
रही ना वो कल वाली दुनिया
सपने दिखाके ये क्या किया, ओ रे पिया
ओ मेरे साजन, कैसी ये धड़कन
शोर मचाने लगी मन में
जैसे लहराए नदिया का पानी
लहर उठे रे मेरे तन में
मुझमें समाके ये क्या किया, ओ रे पिया
 
No comments:
Post a Comment