Sunday, 29 January 2017

# Saamne Ye Kaun Aaya /सामने ये कौन आया



चित्रपट / एल्बम : जवानी दीवानी (1972)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक : किशोर कुमार
 
सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

रहना है यहाँ तो दोनों है जवान तो
भला दूर कैसे रहेंगे
माना वो हसीं हैं
तो हम भी कम नहीं हैं
तो मगरूर कैसे रहेंगे
ला ला ला...

आँखों ही आँखों में
बातों ही बातों में
कभी जान पहचान होगी
सुनलो ये कहानी
हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
ज़ू ज़ू ज़ू ...

No comments:

Post a Comment