चित्रपट/ एल्बम : आशिक (1962)
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गीतकार : शैलेन्द्र
गीत प्रकार : एकल गीत
गायक : मुकेश
तुम जो हमारे मीत ना होते
गीत ये मेरे गीत ना होते
हँस के जो तुम ये रंग ना भरते
ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब ना होते
तुम जो ना सुनते, क्यों गाता मैं
बेबस घुट के रह जाता मैं
तुम जो हमारे मीत...
सूनी डगर का एक सितारा
झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा
तुम जो हमारे मीत...
जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे मीत...
No comments:
Post a Comment