Thursday, 2 February 2017

# Aati Rahengi Baharein /आती रहेंगी बहारें


 चित्रपट / एल्बम : कसमे वादे (1978)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार :  गुलशन बावरा
गायक एवं गायिका :किशोर कुमार, अमित कुमार, आशा भोंसले

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है

मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें
गाते रहे हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाये बीत, ज़िन्दगी
आती रहेंगी बहारें...

तुमसे हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे
ले के आयेगी हर नई बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी
आती रहेंगी बहारें...

हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं
धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है
भूले से भी ग़म आये ना वहाँ
प्यार हैं जहाँ, बंदगी
आती रहेंगी बहारें...

No comments:

Post a Comment