Thursday, 2 February 2017

# April Fool Banaya /ऐप्रिल फूल बनाया


चित्रपट / एल्बम :ऐप्रिल फूल (1964)
संगीतकार : शंकर-जयकिशन
गीतकार : हसरत जयपुरी
गायक  :मो.रफ़ी

ऐप्रिल फूल बनाया
तो उनको गुस्सा आया
तो मेरा क्या कुसूर
ज़माने का कुसूर
जिसने दस्तूर बनाया

दिलबर ओ जान-ए-जानां
गुस्से के रूप में लगती हो और हसीन
तेरी क़ातिल अदा ने मार ही डाला
कर लो तुम इसका यक़ीन
एप्रिल फूल बनाया...

दिल से दिल की पहचान हुई
जागी मुहब्बत गाने लगी ज़िन्दगी
हमने दुनिया में आ कर
वो रूप धारा, जिंदा हुई आशिकी
एप्रिल फूल बनाया...

No comments:

Post a Comment