Wednesday, 1 February 2017

# Chori Chori Jo Tumse Mili / चोरी-चोरी जो तुमसे मिली


चित्रपट / एल्बम : पारसमणि (1963)
संगीतकार : लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीतकार :  फ़ारूक़ कैसर
गायक एवं गायिका :   मुकेश/लता मंगेशकर

चोरी-चोरी जो तुमसे मिली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे
गली गली ये बात चली तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे

तेरा ख्याल मेरे दिल में जब से आया है
क़दम स.म्भलते नहीं और नशा सा छाया है
क़रार खो के ही दिल ने क़रार पाया है
धीरे धीरे ये बात बढ़ी तो लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे...

कितनी ज़ालिम ये मुलाक़ात हुई
जिससे डरते थे वही बात हुई
बढ़ गई प्यास तमन्नाओं की
इस तरह प्यार की बरसात हुई
क़सम तुम्हारी मेरे दिल की बात कह डाली
छोड़ो छोड़ो ये दिल्लगी कि लोग क्या कहेंगे
अजी इसे प्यार कहेंगे...

No comments:

Post a Comment