Wednesday, 1 February 2017

# Hansta Hua Noorani Chehra /हँसता हुआ नूरानी चेहरा


चित्रपट / एल्बम : पारसमणि (1963)
संगीतकार : लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीतकार :  फ़ारूक़ कैसर
गायिका :  लता मंगेशकर, कमल बारोट

हँसता हुआ नूरानी चेहरा 
काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा
तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे 
दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा
हँसता हुआ नूरानी...

पहले तेरी आँखों ने लूट लिया दूर से
फिर ये सितम हमपे कि देखना गरूर से
ओ दीवाने, ओ दीवाने
तू क्या जाने, तू क्या जाने
दिल कि बेक़रारियाँ हैं क्या
हँसता हुआ नूरानी...

जी भर के तड़पाले जी भर के प्यार कर
सब कुछ गंवारा है थोड़ा सा प्यार कर
तू ही दिल में, तू ही दिल में
दिल मुश्किल में, दिल मुश्किल में
अब न दिल कि मुश्किलें बढ़ा
हँसता हुआ नूरानी...

No comments:

Post a Comment