Thursday, 2 February 2017

# Dil Deke Dekho /दिल देके देखो, दिल देके देखो




चित्रपट / एल्बम :दिल देके देखो (1959)
संगीतकार : उषा खन्ना
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक : मो.रफ़ी

दिल देके देखो, दिल देके देखो
दिल देके देखो जी
दिल लेने वालों, दिल देना सीखो जी
दिल लेने वालों
दिल देना सीखो जी

पूछो पूछो पूछो, परवाने से ज़रा
धीरे धीरे जलने में कैसा है मज़ा
तुम भी दिल देके जल जाना सीखो जी
कैसे?
दिल देके देखो...

समझो समझो समझो, दीवाने की ज़बां
प्यार जो ना होता, न होता ये जहां
तुम भी दिल देके ये गाना सीखो जी
क्या?
दिल देके देखो...

No comments:

Post a Comment