चित्रपट / एल्बम :दिल देके देखो (1959)
संगीतकार : उषा खन्ना
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक एवं गायिका : मो.रफ़ी,आशा भोंसले
हम और तुम और ये समां
क्या नशा नशा सा है
बोलिये न बोलिये
सब सुना सुना सा है
बेक़रार से हो क्यूँ
हमको पास आने भी दो
गिर पड़ा जो हाथ से
वो रुमाल उठाने भी दो
बनते क्यूँ हो जाने भी दो
हम और तुम...
आज बात बात पे
आप क्यूँ सँभलने लगे
थरथराए होंठ क्यूँ
अश्क़ क्यूँ मचलने लगे
लिपटे गेसू खुलने लगे
हम और तुम...
 
No comments:
Post a Comment