चित्रपट / एल्बम : दिलवाले (1994)
संगीतकार :नदीम-श्रवण
गीतकार : समीर
गायक एवं गायिका :अलका याग्निक , कुमार सानू
जीता हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ
तेरा ही चर्चा, तेरी ही बातें, लब पे तेरा नाम है
दिलबर कसम से, तेरे ही दम से, मेरी सुबह शाम है
हमारी वफा के गवाह है, ज़मीन आसमान 
बस तू ही वो लड़का है...
मेरी बहारें, मेरी मोहब्बत, तू ही मेरी आरजू
देखूं जिसे मैं, आँखों मे भर के, है वो हसीं ख्वाब तू
मैं कैसे जियूंगी तेरे बिन, तू है मेरी जान
बस तू ही वो लड़की है...
 
No comments:
Post a Comment