Thursday, 2 February 2017

# Jeeta Thaa Jiske Liye /जीता था जिसके लिए


चित्रपट / एल्बम :  दिलवाले (1994)
संगीतकार :नदीम-श्रवण
गीतकार : समीर
गायक एवं गायिका :अलका याग्निक , कुमार सानू

जीता था जिसके लिए
जीता था जिसके लिए, जिसके लिए मरता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था

कितनी मुहब्बत है मेरे दिल में, कैसे दिखाऊँ उसे
दीवानगी ने पागल किया है, कैसे बताऊँ उसे
मिटाने से भी न मिटेगी मेरी दास्ताँ 
इक ऐसी लड़की थी...

मेरी नज़र में, मेरे जिगर में, तस्वीर है यार की
मेरी ख़ुशी क्या, ये ज़िन्दगी क्या, सौगात है प्यार की
उसी के लिए है मेरे तो, ये दोनों जहां
इक ऐसा लड़का था...

जां से भी ज्यादा, चाहा था जिसको, उसने ही धोखा दिया
नादान थी जो कुछ भी न समझी, चाहत को रुसवा किया
बना के उसी ने उजाड़ा, मेरा आशियाँ
वो कैसी लड़की थी...

No comments:

Post a Comment