Thursday, 2 February 2017

# Pehli Pehli Baar Baliye /पहली पहली बार बलिये


चित्रपट / एल्बम :संघर्ष (1999)
संगीतकार : जतिन-ललित
गीतकार : समीर
गायक एवं गायिका : सोनू निगम, श्रद्धा पंडित

तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास

पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं...

बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके ऐतबार बलिये, दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार...

तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये, दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार...

No comments:

Post a Comment