Thursday, 2 February 2017

# Tu Kaunsi Badli Mein /तू कौन सी बदली में




चित्रपट / एल्बम : खानदान (1942)
संगीतकार :गुलाम हैदर
गीतकार : डी.एन.मधोक
गायिका :  नूरजहाँ

तू कौन सी बदली में मेरे चांद है आ जा
तारे हैं मेरे ज़ख्म-ए-जिगर, इनमें समा जा
तू कौन सी बदली...

दिल ढूंढ रहा है
के मेरा चांद कहाँ है
छोटी सी झलक दे के मेरी ईद बना जा
तारे हैं मेरे...

पहलू में लिये बैठी हूँ
मैं दर्द भरा दिल
मर जाऊं या जीती रहूं
ये तो बता जा
तारे हैं मेरे...

No comments:

Post a Comment