चित्रपट / एल्बम : शान (1980)
संगीतकार : आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बक्शी
गायक : मो.रफ़ी,आर.डी.बर्मन
यम्मा यम्मा, यम्मा यम्मा
ये खूबसूरत समां
बस आज की रात है ज़िन्दगी
कल हम कहाँ तुम कहाँ
कब क्या हो जाए किसको खबर, आ नाचले झूमकर
ये ज़िन्दगी इक लंबा सफ़र, पल भर के सब हमसफ़र
एक रात के मेहमां सब यहाँ, कल हम कहाँ तुम कहाँ
यम्मा यम्मा...
हंसते हुए ऐसी शान से, दीवाने जल जाएँगे
अरे जलती शमा से मिलके गले, परवाने जल जाएँगे
रह जाएगा यादों का धुंआ, कल हम कहाँ तुम कहाँ
यम्मा यम्मा...
No comments:
Post a Comment