चित्रपट / एल्बम : कलयुग (2005)
संगीतकार : फैज़ल रफ़ी, रोहैल हयात
गीतकार : सईद कादरी
गायक एवं गायिका : राहत फ़तेह अली खान
तुझे देख देख सोना, तुझे देख कर है जगना
मैंने ये जिंदगानी, संग तेरे बितानी
तुझमें बसी है मेरी जान हाय
जिया धड़क धड़क, जिया धड़क धड़क, जिया धड़क धड़क जाए
कबसे है दिल में मेरे, अरमां कई अनकहे
इनको तू सुन ले आजा, चाहत के रंग चढ़ा जा
कहना कभी तो मेरा मान हाय
जिया धड़क धड़क...
लगता है ये क्यों मुझे, सदियों से चाहूँ तुझे
मेरे सपनो में आ के, अपना मुझको बना के
मुझपे तू कर एहसान हाय
जिया धड़क धड़क...
No comments:
Post a Comment