Sunday, 29 January 2017

# Tu Mile Dil Khile / तू मिले दिल खिले



चित्रपट / एल्बम : क्रिमिनल (1995)
संगीतकार : एम.एम.क्रीम
गीतकार : इन्दीवर
गायक एवं गायिका : कुमार सानू, अलका याग्निक


तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए 
ना हो तू उदास, तेरे पास-पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया

चंदा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं, कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, एक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले...

प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं
जितनी अदा, उतनी वफ़ा
एक नज़र प्यार से देख लो, फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले...

No comments:

Post a Comment