Thursday, 2 February 2017

# Ae Khuda Har Faisla /ऐ खुदा हर फ़ैसला



चित्रपट / एल्बम :अब्दुल्ला (1980)
संगीतकार :आर.डी.बर्मन
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक एवं गायिका : किशोर कुमार,आशा भोंसले

ऐ खुदा, हर फ़ैसला तेरा मुझे मंजूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है

हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गयी
बेअसर होकर मेरी फ़रियाद वापस आ गयी
इस ज़मीं से आसमां शायद बहुत ही दूर है
ऐ खुदा, हर फ़ैसला...

एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
क्या हुआ तूने बुझा डाला मेरे घर का चिराग
कम नहीं है रोशनी, हर शय में तेरा नूर है
ऐ खुदा, हर फ़ैसला...

No comments:

Post a Comment