Thursday 2 February 2017

# Aji Aisa Mauka Fir Kahan Milega / अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा


चित्रपट / एल्बम :  ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
संगीतकार :  शंकर जयकिशन
गीतकार :  हसरत जयपुरी
गायक  : मो.रफ़ी

अजी ऐसा मौका फिर कहाँ मिलेगा
हमारे जैसा दिल कहाँ मिलेगा
आओ तुमको दिखलाता हूँ
पैरिस की एक रंगीं शाम
देखो देखो देखो देखो देखो
An Evening in Paris

देखो ये परियों की टोली
मीठी मीठी जिनकी बोली
क्या क्या दिल पर रंग जमाए
जलवों की ये आँख मिचौली
अजी ऐसा मौका...

हाथों में हाथों को डाले
फिरते हैं आशिक़ निराले
ढूँढो यहाँ तुम भी साथी
मिल जाएंगे हुस्न वाले
अजी ऐसा मौका...

अपने दिल का दामन भर लो
मर जाओगे प्यार कर लो
कल का सपना किसने देखा
इन राहों से आज गुज़र लो
अजी ऐसा मौका...

No comments:

Post a Comment