Thursday 2 February 2017

# Deewane Ka Naam To Poocho /दीवाने का नाम तो पूछो

चित्रपट / एल्बम :  ऐन इवनिंग इन पैरिस (1967)
संगीतकार :  शंकर जयकिशन
गीतकार :  हसरत जयपुरी
गायक  : मो.रफ़ी

दीवाने का नाम तो पूछो
प्यार से देखो, काम तो पूछो
चाहे फिर न मिलना
दीवाने का नाम...

गुस्सा छोड़ो, बात तो मानो
इस बन्दे को अपना जानो
दूर से धोखा हो सकता था
पास हूँ अब तो अब पहचानो
दीवाने का नाम तो पूछो...

हट गया आखिर भरम का साया
अब समझा मैं, अब याद आया
ख़्वाब में तुमको, अक़्सर देखा
आज मुजस्सिम सामने आया
दीवान का नाम तो पूछो...

ये पैरिस की शाम सुहानी
प्यार की नगरी, रूप की रानी
बन के रहेगा कोई अफ़साना
छिड़ के रहेगी कोई कहानी
दीवाने का नाम तो पूछो...

No comments:

Post a Comment