Monday 30 January 2017

# Chand Aahen Bharega / चाँद आहें भरेगा


चित्रपट / एल्बम : फूल बने अंगारे (1963)
संगीतकार :  कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार : आनंद बख्शी
गायक :  मुकेश

चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे

ऐसा चेहरा है तेरा, जैसे रोशन सवेरा
जिस जगह तू नही है, उस जगह है अंधेरा
कैसे फिर चैन तुझ बिन तेरे बदनाम लेंगे
हुस्न की बात...

आँख नाज़ूक सी कलियाँ, बात मिसरी की डलियाँ
होठ गंगा के साहिल, जुल्फें जन्नत की गलियाँ
तेरी खातिर फरिश्ते सर पे इल्ज़ाम लेंगे
हुस्न की बात...

चुप ना होगी हवा भी, कुछ कहेगी घटा भी
और मुमकिन है तेरा, जिक्र कर दे खुद़ा भी
फिर तो पत्थर ही शायद ज़ब्त से काम लेंगे
हुस्न की बात...

No comments:

Post a Comment